आवाज ए हिमाचल
मदन मैहरा,परवाणू
16 जून। सोलन ज़िला के परवाणू में पुलिस ने कसौली निवासी को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार के लिया है।पुलिस ने खाल को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान टीटीआर वैरियर पर मौजूद पुलिस थाना परवाणू के प्रभारी दया राम ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव खडीण की तरफ से पैदल आ रहा है तथा उसके पिठू बैग में तेंदुए की खाल है।यह व्यक्ति परवाणू में इसे बेचने के लिए आ रहा है।
पुलिस से सूचना मिलते ही वन विभाग खंड परिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप कुमार भी वन रक्षक के साथ वैरियर पर पहुंच गए तथा पुलिस ने कामली रोड फ्लाईओवर के नीचे नाका लगा शाम करीब साढ़े पांच बजे राजेंद्र कुमार सपुत्र हरि सिंह निवासी खडीण डाकघर न्याग्राम कसौली को रोककर उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक की पतली रस्सी के साथ बंधी तेंदुए की सूखी खाल बरामद की।खाल की लंबाई नाक से पूंछ तक सात फिट आठ इंच बताई जा रही है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।