आवाज ए हिमाचल
16 जून। देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं । संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों की दर घटकर तीन फीसदी से नीचे आ गई है। इसी बीच मंगलवार को 28 लाख 00 हजार 458 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 26 करोड़ 19 लाख 72 हजार 014 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 62,224 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 96 लाख 33 हजार 105 हो गया।
इस दौरान एक लाख 07 हजार 628 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 83 लाख 88 हजार 100 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 47 हजार 946 कम होकर आठ लाख 65 हजार 432 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2542 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 79 हजार 573 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 2.92 फीसदी, रिकवरी दर 95.80 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8992 घटकर 141440 हो गए हैं। इसी दौरान राज्य में 15176 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5669179 हो गई है, जबकि 1458 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 114154 हो गया है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 9859 घटे हैं, जिससे इनकी संख्या 162303 रह गई है, वहीं 115 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 33148 हो गया है।
राज्य में अब तक 2581559 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 148 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3078 रह गई है। यहां 12 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,851 हो गयी है। वहीं 1403569 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 890 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 7221 रह गई है। राज्य में इस महामारी से 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21,914 हो गई है तथा 1674072 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 658 घटकर 8884 रह गये हैं तथा अब तक 10,007 लोगों की मौत हुई है। वहीं 802187 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 374 घटकर 3703 हो गए हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8856, उत्तराखंड में 6985, झारखंड में 5089, जम्मू-कश्मीर में 4205, असम में 4028, हिमाचल प्रदेश में 3410, ओडिशा में 3388, अरुणाचल प्रदेश में 155 और दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।