आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्रनगर
14 जून।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं एक पहल माउंटेन सेवा समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने लडभडोल में आशा वर्कर्स को सम्मानित है।कोविड-19 के दौरान डॉक्टरों के बाद हकीकत में कोरोना मरीजों की देखभाल व जोखिम भरी जिम्मेवारी के साथ घर- घर जाकर दवाइयां देने का साहसिक काम आशा वर्कर्स ने किया है।उन्होंने जोगिंद्रनगर व लड़भडोल की आशा वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र, N-95 मास्क,सैंनिटाइजर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया हैं। कोरोना महामारी में नर्शो, आशा वर्कर, लैब टेक्नीशियन ,पुलिस, बिजली विभाग ,आंगनवाड़ी वर्कर ने महत्वपूर्ण व साहसिक काम किया है, इनके साथ-साथ पंचायत प्रधान, वार्ड मेंबर व जन प्रतिनिधियो को भी करोना वॉरियर्स घोषित कर सम्मानित किया जाना चाहिए,क्योंकि इनके माध्यम से ही हम इस महामारी पर जीत हासिल कर सकते हैं।आशा वर्कर जो सरकार से सबसे कम वेतन ले रही हैं,वे सबसे ज्यादा काम कर रही हैं,सरकार ने न केवल उनका कोई ड्यूटी टाइम निश्चित किया है और न ही कोई छुट्टी का प्रावधान, यहां तक की सरकार ने जो इनके वेतन में थोड़ी बहुत वृद्धि की थी,वे भी नहीं मिल रहा है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे आशा वर्कर्स के साथ साथ सभी फ्रंट लाइन योद्धाओं को भी सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर जोनल कांग्रेस अध्यक्ष भरत ममानीया,कांग्रेस नेता प्रेमनाथ, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, राजेश ठाकुर, रोहित ठाकुर व इंदर पाल भी मौजूद रहे।