आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
14 जून । हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कांगू कस्बे में ओवरहैड वॉटर टैंक के निर्माण की घोषणा करते हुये कहा कि इस कार्य हेतु सरकार ने 40 लाख की धनराशि जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि इस टैंक के निर्माण होने से लोगों को पेयजल की कोई समस्या नहीं रहेगी। टैंक की भंडारण क्षमता को एक लाख अस्सी हजार लीटर की क्षमता का बनाया जायेगा।निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि कांगू इलाके में दशकों पुरानी उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के चलते साथ लगते गाँवों में पानी की समस्या बनी रहती थी। पानी के वितरण की व्यवस्था भूमिगत होने की वजह से ऊंचाई पर स्थित घरों तक पानी के बहाव का दबाब कम होने की लोगों को भारी शिकायत थी।
इस समस्या को हल करने के लिये स्थानीय लोगों ने उनसे प्रमुखता से उठाया था। जिस पर कार्यवाही करते हुये प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि कांगू कस्बे में ओवरहैड वॉटर टैंक का निर्माण करके लोगों को इस समस्या से स्थायी निजात दिला दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस टैंक के बन जाने पर कांगू, बुढ़ाना, चतराणा, बाहल, कपाड़ा, गाहरी, लाहड़ी, ठान, मालग, गुदाम, कलमा और चराडा में रहने वाले लोगों को सीधे तौर पर लाभ होगा। उन्होंने जानकारी दी कि सबंधित विभाग को कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि इसे शीघ्रातिशीघ्र जनता को समर्पित किया जा सके।उधर, कांगू कस्बे के लिये पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा ओवरहैड वॉटर टैंक निर्माण के लिये 40 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने पर स्थानीय जनता ने निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री और प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है।
जगराज सिंह, देशराज शर्मा, रजनीश ठाकुर, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय ठाकुर, अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह, कैप्टन किशोर चंद,बूथ अध्यक्ष जगराज,पंकु,इकबाल सिंह, कर्म चंद, प्रधान वीना देवी, पंच बग्गू, सौंकू, सपना कुमारी, लीला देवी, सिमी जसवाल, वार्डपंच प्रीतम चंद, दलीप चंद, राजिंदर कटोच, कुलदीप राणा, विजय कटोच ,सोना कुमारी ,सिंटू, पवन ठाकुर आदि ने इसका श्रेय निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री को देते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में नादौन विधानसभा क्षेत्र विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूने में कामयाब हुआ है।