आवाज़ ए हिमाचल
14 जून । हरियाणा में लॉकडाउन को 21 जून तक बढ़ा दिया गया है। परन्तु सरकार ने कुछ राहतें भी दी हैं। अब सभी दुकानें रात आठ बजे तक खुलेंगी। सोमवार को अंबाला में 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम खुल गए। जिम की एक सदस्य के अनुसार कि डेढ़ महीने के बाद जिम खुला है तो बहुत अच्छा लग रहा है। कोरोना महामारी में फिटनेस बहुत जरूरी है। यहां कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।
हरियाणा में अभी रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। मुख्य सचिव विजय वर्धन की तरफ से जारी आदेशानुसार कोरोना व ब्लैक फंगस के मामले अभी लगातार सामने आ रहे हैं। इसलिए कुछ बंदिशों के साथ अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं।
बाजार की दुकानें सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खोली जा सकेंगी। गली-मोहल्लों और अकेली बनी दुकानें, दूध, फल-सब्जी, किराना व दवा स्टोर पूर्व की हिदायतों अनुसार खुलेंगे। सामूहिक कार्यक्रम के लिए 50 लोगों की संख्या सीमित की गई है।