आवाज़ ए हिमाचल
14 जून । हिमाचल प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर टैक्स माफी समेत अन्य मांगों के पूरा न होने पर हड़ताल पर ही रहेंगे और सोमवार से प्रदेश में अपनी बसें नहीं चलाएंगे। यह फैसला प्रदेश निजी बस ऑपरेटरों की रविवार को वर्चुअल बैठक में लिया गया। मांगें न मानने की सूरत पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी है। निजी बस ऑपरेटर 3 मई से हड़ताल पर हैं। 7 मई को प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा था।
बैठक में सिरमौर निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष मामराज शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई, जो सरकार के साथ समन्वय बनाएगी। प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा कि सरकार ने ऑपरेटरों को बेवकूफ बनाया है। ऑपरेटरों के हित में कोई फैसला नहीं लिया। यूनियन प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि सरकार के आग्रह पर 30 फीसदी बसें चलाई गईं, जबकि 70 फीसदी खड़ी रहीं। ऐसे में खड़ी बसों का टैक्स भरना कहां तक तर्कसंगत है। वर्किंग कैपिटल पर दिए जाने वाले ऋण का ब्याज तीन साल तक माफ होना चाहिए।