आवाज़ ए हिमाचल
14 जून । देश की राजधानी में अब कोरोना का प्रकोप बहुत कम हो गया है। इसी के मद्देनजर अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दिल्ली में सोमवार से सभी मार्केट, मॉल्स, रेस्टुरेंट खुलना शुरू हो जाएंगे। हालांकि दिल्ली में अभी स्कूल-कालेज, स्वीमिंग पुल, स्पा सेंटर बंद रहेंगे। ये घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार सोमवार सुबह पांच बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति है। मार्केट खोलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम सोमवार से लागू नहीं होगा। निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम करेंगे।