आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेंद्रू, चंबा
13 जून । पांगी वासियों को अब जिला मुख्यालय चम्बा में आवाजाही करने के लिए वाया जम्मू कश्मीर होकर नहीं जाना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग ने चम्बा-किलाड़ वाया साच पास मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। जिससे पांगी घाटी के लोगों को राहत मिली है। फिलहाल इस मार्ग पर अभी तक बस सेवा बहाल नहीं हो पाई है।
जिसकी बहाली को लेकर लोक निर्माण विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। छोटी गाडियों के जरिए पांगी वासी वाया साच पास होकर आवाजाही कर रहे हैं। पहले उन्हें वाया जेएंडके, मनानी से होकर पांगी से चम्बा जाना पड़ता था। जोकि उन्हें काफी दूर पड़ता था। एक दिन लोगों का सफर में ही निकल जाता था। इतना लंबा सफर तय करने में घाटी के लोगों के पसीने छूट जाते थे। सबसे ज्यादा परेशानी पांगी में बीमार होने वाले लोगों को होती थी।
जिन्हें वाया जेएंडके हो कर चम्बा पहुंचाना काफी मुश्किल होता था। ऐसे में साच पास मार्ग बहाल होने से लोग कुछ घंटो में चम्बा पहुंच पाएंगे। मरीजों को भी चम्बा मेडिकल कॉलेज पहुंचाने में मदद मिलेगी। पांगी वासियों ने साच पास बहाल करने को लेकर लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया है।