चंबा में पुलिस कर्मियों के लिए कोविड आइसोलेशन वार्ड तैयार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 

विपुल,महेंद्रू, चंबा

13 जून । कोरोना संक्रमित पाए जाने पर पुलिस कर्मियों को अब भर्ती होने के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। चम्बा पुलिस ने पुलिस लाइन में ही कोविड आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में उत्पन्न हुई बिस्तरों की किल्लत के मद्देनजर पुलिस ने यह पहल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चम्बा रमन शर्मा ने कोविड आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इससे पुलिस विभाग भी अछूता नहीं रहा है। अब तक कई पुलिसकर्मी अपना फर्ज निभाते हुए संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी अधिक हो गई थी कि अस्पतालों में बिस्तर भी कम पड़ने लगे थे।
इसी समस्या के मद्देनजर पुलिस विभाग की ओर से एहतियातन तौर पर पुलिस लाइन चम्बा में ही कोविड आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। भविष्य में यदि कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाया जाता है और उसे अस्पतालों में भर्ती होने के लिए बिस्तर उपलब्ध नहीं हो पाता है तो उसे तुरंत पुलिस लाइन में भर्ती किया जाएगा। यहां प्रत्येक बिस्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की गई है। संक्रमित पुलिसकर्मी की देखरेख के लिए रोजाना एक चिकित्सक वार्ड में आएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या तो बीते कुछ दिनों में कम हुई है, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है। उन्होंने पुलिसकर्मियों सहित प्रत्येक नागरिक से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने की अपील भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *