आवाज़ ए हिमाचल
12 जून।प्रदेश जिम एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश भर में कोरोना महामारी के चलते सभी व्यापारिक संस्थान बंद थे तथा अब सरकार ने दुकानों को खोलने की अनुमति सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक दे दी है,लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक जिमो को खोलने का कोई फैसला नहीं लिया है।पठानिया ने प्रदेश सरकार के खेल मंत्री राकेश पठानिया को पत्र लिखकर मांग की है कि जैसे तमाम दुकानें खोल दी हैं,उसी के आधार पर जिमो को भी खोलने की अनुमति दी जाए। जिससे नौजवान युवा अपनी एनर्जी सही दिशा में लगाएं अगर युवा अपनी सेहत को सही ढंग से रखेंगे तो इस करोना जैसी महामारी को मात दे सकेंगे।खेल मंत्री राकेश पठानिया ने केवल सिंह पठानिया को फोन के माध्यम से आश्वासन दिया कि जल्द ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके जिमो को खोलने का फैसला लिया जाएगा।पठानिया ने खेल मंत्री राकेश पठानिया से यह भी मांग जिमो को युवा अपने रोजगार के रूप में चला रहे हैं,लेकिन एक डेढ़ महीने से बंद होने के कारण कई जिम नौजवान जिम मालिक अपना किराया नहीं भर पाए हैं और जिम को स्थापित करने के लिए बैंकों से लोन लिए हुए हैं। पठानिया ने कहा कि जैसे प्राइवेट बस वालों को होटल व्यवसायियों को आर्थिक पैकेज दिया है उसी के आधार पर जिम मालिकों को भी आर्थिक पैकेज देकर राहत दी जाए। इस मौके पर अजीत सिंह, ध्रुव , राकेश राणा,अंकुश राठौर ,रमन ,पंकज जम्वाल, साहिल शर्मा ,पवन, हितेश चौधरी, जिम एसोसिएशन जिला प्रधान संजीव जस्वाल, पिंकल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।