आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,कोटला
12 जून।विकास खंड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत आने वाली पंचायत नियांगल में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा भोंका स्कूल में कोरोना टेस्ट के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आज 75 लोगों के टेस्ट किए गए।अहम यह है कि सभी लोगों की रेपोर्ट नेगेटिव आई है।इस पर ख़ुशी जताते हुए युवा उप प्रधान संदीप ठाकुर ने कहा कि नियांगल पंचायत के स्थानीय वासी कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कर रहें हैं तथा उसी का नतीजा है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।संदीप ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश अगर अनलॉक भी हो जाएगा तो भी हमें इन नियमों का पालन लम्बे समय तक करना होगा, जब तक यह महामारी पूरी तरह से ख़त्म न हो जाए।इस दौरान पंचायत प्रधान कैप्टन चुन्नी लाल,सीएचओ कविता पठानिया ,डाक्टर मनीष कुमार,सूपरवाइज़र कांता शर्मा,शारदा देवी,आशा कार्यकर्ता सरिता ,सुनिता,सोमा बीबी, विक्की ठाकुर,विजय कुमार ,उत्तम ,साहिल सालारिया मौजूद रहे।