आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
12 जून। बद्दी की सबसे उग्र बहाव वाली बालद नदी का इतिहास सभी को मालूम हैं। बरसात में इस नदी में बाढ़ आना आम बात है।कई बार तो पानी इस नदी पर बने पुल के ऊपर आ जाता है।जिस कारण कई दिनों तक यह मार्ग बंद तक हो जाता हैं।पिछले साल पानी के तेज बहाव में आने से सड़क का काफी हिस्सा पानी में समा गया था। जिससे पुरे एक साल तक बाइपास बंद हो गया था। आप इससे अनुमान लगा सकते हैं ,की बरसात में यह नदी कितनी तबाही मचा सकती हैं।
इस नदी के किनारे पुलिस बद्दी अधीक्षक के कार्यालय से महज पांच सौ मीटर दूरी पर प्रवासियों ने पचास, साठ के करीब झुगियां बना ली हैं , जिसमें काफी मजदूर जो घुमन्तु समाज के हैं, अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ रहे रहें हैं। इन झुगियों के छोटे छोटे बच्चे काफी संख्या में दिन भर नदी में खेलते नजर आतें हैं। थोड़ा सा भी ज्यादा पानी इन बच्चों की जिंदगी लील सकता हैं। यह झुगियां केवल बालद नदी पर ही नहीं हैं बल्कि बीबीएन में जितनी नदी नाले हैं,सभी के आस पास बसी हैं। इस बारे बद्दी के तहसीलदार मुकेश शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम तक सभी झुगियों को नदी किनारे से हटा दिया जायेगा।