आवाज ए हिमाचल
महेंद्र,परवाणू(सोलन)
12 जून। परवाणू नगर परिषद क्षेत्र में जलशक्ति विभाग की अनदेखी के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।यही नहीं नगर परिषद को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल,जलशक्ति विभाग ने नगर परिषद परवाणू में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई की थी तथा इसके बाद पाइप लाइन बिछा भी दी गई है,लेकिन तय मानकों के हिसाब से रेस्टोरेशन वर्क नहीं करवाया गया है।
जलशक्ति विभाग की इस लापरवाही से नगर परिषद परवाणू के पार्षद गुस्से में है।नगर परिषद ने इस बारे जलशक्ति विभाग के एक्सईन को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।सिवेरेज़ पाइप लाइन के लिए शहर की इंटरलॉकिंग टाइल्स को उखाड़ दिया गया है,जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पार्षदों की माने तो टाइलों को सड़कों के पास खुला छोड़ दिया गया है, जिस कारण रात के अंधेरे में इनकी चोरी हो रही है।विभाग ने खुदाई के बाद वेस्ट मैटीरियल व मिट्टी भी सड़कों के किनारे छोड़ दी है,जिस कारण आने-जाने वाले लोगों को धूल फांकनी पड़ रही है।इसके अलावा चेंबर्स को कई जगह बिना ढक्कन लगाए खुला छोड़ दिया गया है,जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।नप ने साफ कर दिया कि तय मानकों के हिसाब से कार्य किया जाए अन्यथा मजबूरन काम रोकने पर बाध्य होना पड़ेगा।नप कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार की माने तो जल शक्ति विभाग को पत्र भेजा गया है।