आवाज़ ए हिमाचल
11 जून । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड शुक्रवार दोपहर ढाई बजे तक 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा। इस बार कोई भी टॉपर घोषित नहीं किया जाएगा और न ही कोई विद्यार्थी फेल किया जाएगा। परिणाम स्कूलों द्वारा दी गई इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिया जाएगा। वहीं ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले बच्चों का परिणाम होल्ड किया जाएगा।
शिक्षा बोर्ड ने परिणाम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड शुक्रवार को सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने जा रहा है। इसके लिए दिनभर बोर्ड में अधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद देर शाम फैसला लिया गया। इस बार 10वीं कक्षा में कुल 318373 बच्चों ने आवेदन किया था। आवेदन करने वाले 11628 बच्चे ऐसे थे जिनकी कंपार्टमेंट थी। इन सभी को बोर्ड पास करके प्रमोट करेगा।