आवाज़ ए हिमाचल
11 जून । पंजाब में वीरवार को 1333 नए कोरोना संक्रमित मिले और 71 मरीजों की मौत हो गई। अस्पतालों में भर्ती 212 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक संक्रमण से सूबे में 15367 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की खबर यह है कि सूबे में संक्रमण दर घटकर 2.36 प्रतिशत रह गई है। पंजाब में वीरवार को ब्लैक फंगस के भी छह नए मामले सामने आए हैं। इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 405 पहुंच गई है।
इनमें से 358 मरीज पंजाब के हैं, जबकि 47 दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। अब तक ब्लैक फंगस से राज्य में 49 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में अब कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं रहेगी। केंद्र सरकार इसी महीने कोविशील्ड और कोवाक्सिन की सात लाख खुराकें भेजेगी। इनमें से कोविशील्ड की 156720 खुराकें शुक्रवार को पहुंच जाएंगी।
20 जून से कोवाक्सिन की खुराकें मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसकी 1.10 लाख खुराक मिलेंगी। पंजाब सरकार ने कोविशील्ड की 575750 और कोवाक्सिन की 110370 खुराकों का ऑर्डर दिया हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि टीकाकरण प्रक्रिया चल रही है और जरूरतमंदों को प्राथमितकता के आधार पर टीका दिया जा रहा है।