आवाज ए हिमाचल
10 जून। टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में कैंसर के रोगियाें का इलाज शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण अप्रैल से कैंसर रोगियों का उपचार नहीं हो रहा था। अब दोबारा सुविधा शुरू होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में लाखों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। टांडा मेडिकल कॉलेज में जल्द सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड फिर मरीजों के लिए शुरू हो जाएगा।
कोरोना संक्रमण के मामले और कोविड वार्ड में संक्रमित मरीजों की संख्या घटने पर अस्पताल प्रशासन ने कैंसर रोगियों का इलाज शुरू करने का निर्णय लिया है। बुधवार से अस्पताल में कैंसर का उपचार शुरू हो गया है। करीब 15 दिन में टांडा अस्पताल का सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड को फिर चालू कर दिया जाएगा।