आवाज ए हिमाचल
09 जून। भीषण गर्मी के कारण पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। इसके कारण अचानक से पिछले मंगलवार देर रात को पंडोह में ब्यास नदी पर बने बांध में पानी का स्तर अधिकतम पर पहुंच गया। इसको देखते हुए पंडोह डैम से आज सुबह तड़के लगभग तीन बजे प्रबंधन ने नदी में पानी छोड़ दिया।इससे मंडी शहर व इसके आसपास इलाकों में भी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बीबीएमबी पंडोह प्रबंधन ने डैम से नीचे वाले क्षेत्रों के लोगों से सचेत रहने की अपील की है, ताकि किसी प्रकार के जान-माल का खतरा न हो। इसके साथ ही लोगों से नदी के किनारे न जाने व अपने मवेशियों को भी नदी से दूर रखने के निर्देश दिए गए हैं।