आवाज़ ए हिमाचल
मदन मैहरा,परवाणू
08 जून।कसौली क्षेत्र के नालवा गांव में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े को लेकर एक परिवार के सदस्यों ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह की अध्यक्षता में डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया। रुमित सिंह ठाकुर , रणजीत ठाकुर , राकेश शर्मा (दिशू) व् अन्य सदस्यों ने डीएसपी से मुलाकात कर पुलिस की एकतरफा कार्यवाही पर सवाल उठाए उन्होंने कहा की पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के झगड़े में केवल एक पक्ष की सुनवाई की है,जबकि दूसरे पक्ष से कोई पूछताछ या मेडिकल तक नहीं करवाया गया व् उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गयी है।रुमित ने कहा की पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को दबाने का प्रयास कर रहा है।विभाग दोनों पक्षों में भेद करके समाज में साम्प्रदायिकता फ़ैलाने का कार्य कर रहा है।यदि पुलिस प्रसाशन इसे वापस नहीं लेता तो संगठन इसके लिए हर तरह के प्रदर्शन को तैयार है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा की कानून व्यवस्था सभी के लिए सामान होनी चाहिए, परन्तु कुछ कानून ऐसे हैं,जिनका कुछ लोग अक्सर गलत लाभ उठाते हैं जिस से विभाग की आलोचना होती है। उन्होंने पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच व् मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई की मांग की।
उधर,डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा की पुलिस विभाग कानून के मुताबिक काम कर रहा है व् पूरी निष्पक्षता से मामले की जाँच की जा रही है। संगठन के सदस्यों को आश्वासन देते हुए रोल्टा ने कहा की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी व् किसी भी पक्ष के साथ पक्षपात नहीं होगा। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज संगठन के सदस्य अंकुश पंत, सुशांत ठाकुर , हरी सिंह ठाकुर व् अन्य सदस्य मौजूद रहे ।