आवाज ए हिमाचल
फतेहपुर
7 जून: पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का सब्जबाग दिखा कर सत्ता में आई केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारें हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई हैं। यह आरोप हिमाचल प्रदेश न्यु पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डाक्टर संजीव गुलेरिया ने लगाया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए भाजपा के चुनावी घोषणापत्र/दृष्टिपत्र में कमेटी गठन के लिए लिखित रूप में वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ है। गुलेरिया ने कहा कि 2009 की केन्द्र की अधिसूचना जिस में एनपीएस कर्मचारियों-अधिकारियों की सरकारी सेवा के दौरान अकस्मात मृत्यु हो जाने पर कर्मचारियों के परिवारों को पुरानी पेंशन व्यवस्था के अनुरूप पारिवारिक पेंशन का प्रावधान है परन्तु जयराम सरकार एक भी वायदा पूरा नहीं कर रही है।
डाक्टर संजीव गुलेरिया ने कहा कि प्रदेश में पढ़ा-लिखा बेरोजगार युवा वर्ग रोजगार देने के मामले में फिसड्डी रही भाजपा और कांग्रेस पार्टी को भी माफ करने के मूड में नहीं है । कर्मचारी वर्ग भी किसी के झूठे झांसों में आने वाला नहीं है । उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेसी भी ब्यानबाजी कर रहे हैं कि कांग्रेस सरकार आएगी तो पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। गुलेरिया ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को कर्मचारियों अधिकारियों की इतनी ही चिंता है तो कांग्रेस शासित राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करवा कर उदाहरण स्थापित करे। अन्यथा 10 लाख बेरोजगार युवाओं की फौज 1 लाख कर्मचारियों-अधिकारियों का रोष, पेट्रोल- डीजल, आटा-दाल, सरसों का तेल, आसमान छूती महंगाई से दुःखी व लाचार जनता भाजपा व कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।