आवाज ए हिमाचल
07 जून। कोरोना समर्पित अस्पताल रिपन में कोरोना की तीसरी लहर से वचाब के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बच्चों के लिए बताई जा रही इस प्रभावी लहर को लेकर रिपन प्रशासन सतर्क हो गया है। जल्द ही अस्पताल में बाल रोग वार्ड को तैयार किया जा सकता है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने वार्ड में इलाज के लिए जरूरी उपकरण मंगवाए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उपकरणों की कमी ना हो। इसके अलावा वार्ड में ऑक्सीजन की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
मौजूदा समय में अस्पताल में कोरोना के करीब 56 मरीज दाखिल हैं। वहीं 8 से 10 मरीज रोजाना ठीक हो रहे हैं। अस्पताल के एमएस डॉक्टर रविंद्र का कहना है कि आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से रोजाना जरूरत से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन होता है। इस कारण आगामी समय में भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। इसके अलावा अस्पताल की कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन की सेंट्रलाइज्ड सप्लाई उपलब्ध है, ताकि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने पर मरीजों को सांस लेने में परेशानी ना आए।