आवाज ए हिमाचल
07 जून। बाबा रामदेव के खिलाफ डाक्टरों में गुस्से के बाद अब इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) की बिहार यूनिट ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है। पटना में रविवार को हुई आईएमए की बैठक में बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदेश के 50 थानों में केस दर्ज कराने का फैसला लिया गया। इसके लिए सभी ब्रांच के सदस्यों को तैयार किया गया है।
आईएमए के पूर्व प्रेजिडेंट डा. बिमल कारक का कहना है कि एक-एक कर सभी थानों में एफआईआर कराई जाएगी। आईएमए बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष डा. अजय कुमार, राज्य सचिव डा. सुनील कुमार ने मीटिंग के दौरान कहा कि रामदेव ने एलौपेथ, वैक्सीनेशन और दवाओं के खिलाफ भ्रम फैलाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कोविड शहीदों का भी अपमान किया है। इस वजह से यह फैसला लिया गया है कि राज्य की अलग-अलग ब्रांच के सदस्य रामदेव के खिलाफ केस दायर करेंगे।