आवाज ए हिमाचल
07 जून। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में सोमवार को दो ट्रेनों के बीच टक्कर हुई। जिसमें कम से कम 30 यात्रियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए। बताया जाता है कि लाहौर से कराची जा रही सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई जो कराची से सरगोधा के रास्ते में पटरी से उतर गई थी। इससे मिल्लत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पलट गए।
घोटकी के उपायुक्त उस्मान अब्दुल्लाह ने कहा कि इस घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हुयी है और कई अन्य घायल हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग अभी भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं तथा मौके पर बचाव का काम किया जा रहा है। हादसे की वजहों का अब तक पता नहीं चल सका है।