आवाज ए हिमाचल
अक्षय, ज्वाली
6 जून: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट) जिला नूरपुर द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें एक संगोष्ठी भी महत्वपूर्ण रही। ऑनलाइन संगोष्ठी गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें जाच्छ स्थित बागवानी क्षेत्रीय परीक्षण केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ धर्मेन्द्र कुमार मुख्य वक्त्ता के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण को लेकर विभिन्न विषयों पर आधारित अपनी बात रखी । उन्होंने कहा कि पर्यावरण पर ही मानव जीवन निर्भर है इसलिए हम सब का दायित्त्व बन जाता है कि हम पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं। उन्होंने सभी से वर्ष में कम से कम पांच पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया । कार्यक्रम में एस एफ डी जिला प्रमुख रवीन्द्र तथा संयोजक निखिल कालिया सहित लगभग पचास श्रोत्ता उपस्थित रहे।