आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
06 जून । हिमाचल प्रदेश दून विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्र साईं में सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसानों की दशा बहुत खराब है।हालात यह है कि किसानों ने बड़ी मेहनत से लगभग चार-पांच माह दिन रात एक कर सब्जियों का उत्पादन किया है, परंतु इस समय न तो समय-समय पर बारिश हो रही है और न ही उन्हें सब्जी का उचित दाम मिल रहा है। इस संबंध में जब पत्रकारों ने साईं क्षेत्र के किसान लाल बहादुर से बात की तो उन्होंने कहा किसाईं से लगभग 20 किलोमीटर दूर बद्दी सब्जी मंडी में अपनी सब्जी लेकर जाते हैं,लेकिन कोरोना महामारी के दौरान किसानों के साथ बहुत अत्याचार होता है।
किसानों को सब्जियों के उचित दाम नहीं मिल रहे। 25 से 28 किलो के करेट का मूल्य सौ-डेढ़ सौ रुपए में जा रहा है, वही 10 से 12 रुपए तक शिमला मिर्च,8 से 10 रुपए किलो फूल गोभी का दाम मिल रहा है।किसान बलमा ,सुरज ,निक्का राम का कहना है कि इस तरह तो उनकी लागत के पैसे भी पूरे नहीं होंगे।उन्होंने हिमाचल सरकार से मांग की है कि ऐसे किसानों के बारे में भी सरकार कुछ न कुछ सोचे।