आवाज़ ए हिमाचल
06 जून । दिवंगत नरेंद्र बरागटा की सियासी विरासत को अब उनके बड़े बेटे चेतन बरागटा संभाल सकते हैं। चेतन बरागटा प्रदेश भाजपा आईटी सेल के प्रमुख हैं। वह भाजपा युवा मोर्चा में भी सक्रिय हैं साथ ही साथ शिमला विधानसभा क्षेत्र में भी वह सक्रिय रहते हैं। नरेंद्र बरागटा के छोटे बेटे ध्रुव बरागटा निजी बैंक में अधिकारी हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में भी सीएम प्रेमकुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित करने के बाद माना जा रहा था कि बरागटा कैबिनेट मंत्री होंगे। प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जुब्बल-कोटखाई में हुई रैली में भी सीएम जयराम ठाकुर ने नरेंद्र बरागटा को मंत्री बनाए जाने के संकेत दिए थे।
इसके बाद लोगों ने उन्हें समर्थन देते हुए विधायक बना दिया था। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी नरेंद्र बरागटा सरकार के खिलाफ आक्रामक मुद्रा में नजर आए। बाद में राज्य सरकार ने उनके लिए कैबिनेट स्तर का एक अलग पद राज्य मुख्य सचेतक का सृजित किया। इसके बाद नरेंद्र बरागटा को हिमाचल प्रदेश में जनमंच कार्यक्रमों का भी प्रभारी बनाया दिया गया ।