आवाज़ ए हिमाचल
06 जून । कोरोना वैक्सीन की कमी झेल रहे हरियाणा के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय कंपनी फार्मा रेगुलेटरी सर्विसेज लिमिटेड हरियाणा सरकार को रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की 60 मिलियन खुराक देने को तैयार हो गई है। इस कंपनी का मुख्यालय मालटा में है। हालांकि कंपनी ने सरकार के वैश्विक निविदाओं में हिस्सा नहीं लिया था। कंपनी अधिकारियों ने हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को गमलेया इंस्टीट्यूट एंड रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड की निर्मित स्पूतनिक-वी वैक्सीन की छह करोड़ खुराक प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा के अनुसार फर्म की पेशकश के अनुसार वैक्सीन की प्रति खुराक कीमत लगभग 1120 रुपये होगी। फर्म ने उनके नाम से जारी साख-पत्र में 5,000,00 खुराक के पहले बैच की आपूर्ति के लिए 30 दिनों की समय सीमा दी है। इसके बाद आपूर्ति पूरी होने तक हर 20 दिन के अंतराल में 10 लाख की खुराक दी जाएगी ।