आवाज़ ए हिमाचल
06 जून । पंजाब में कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस से हालात सुधर नहीं रहे हैं। शुक्रवार को पंजाब में ब्लैक फंगस से तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक सूबे में 52 लोगों की इस भयानक बीमारी से मौत हो चुकी है। सूबे में अब तक 362 मामले आ चुके हैं जिनमें 46 मामले दूसरे राज्यों से संबंधित बताए जा रहे हैं।कोरोना के बाद अब लगातार ब्लैक फंगस के शिकार मरीज सामने आ रहे हैं। ब्लैक फंगस से होने वाली मौत का क्रम भी जारी है।
पिछले चार दिनों से हर रोज एक मरीज की मौत का शिकार हो रहा है। शुक्रवार को ब्लैक फंगस के पांच नए मरीज सामने आए। इनमें जालंधर के दो लुधियाना, जम्मू और कपूरथला का एक-एक मरीज शामिल हैं। सभी कोरोना संक्रमित हैं और जालंधर के अस्पतालों में दाखिल हैं। इसके अलावा गुरुवार को भी नवांशहर के एक मरीज की जालंधर के अस्पताल में मौत हो गई थी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार नवांशहर के 60 साल के बुजुर्ग की जान गई है। बुजुर्ग को कोरोना और मधुमेह की बीमारी भी थी।