जतिन लटावा,जोगिंद्र नगर
05 जून। उपमंडल जोगिंदर नगर के विकास खण्ड चौंतड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मैन भरोला में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। ग्राम पंचायत मैन भरोला के गांव मोरडूघ में युवाओं ने दर्जनों पौधे रोपकर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। युवा उप प्रधान संजय जम्वाल के साथ युवाओं ने चनार, मणिपुर वन, ब्युन्स, शीशम व बांस आदि के पौधे रोपे।उप प्रधान संजय जम्वाल ने कहा कि पेड़ लगाने के महत्व पर बार-बार
की उपस्थिति के बिना जीवित प्राणियों का अस्तित्व संभव नहीं है। पेड़ लगाना भी आवश्यक है क्योंकि उनमें हानिकारक गैसों को अवशोषित करने की शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर हमे पर्यावरण को सुरक्षित करना होगा। आगामी मॉनसून सत्र में पंचायत के सभी गाँवो में पौधरोपण किया जाएगा जिसमें पँचायत के युवाओं को आगे लाकर समाज को पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।इस दौरान वार्ड चार से वार्ड सदस्य मनोरमा देवी, विवेक चौहान, विशाल, अमित, रवि, अक्षय, लक्की, वैभव, मनोहर व ओम प्रकाश चौहान भी मौजूद रहे।