आवाज़ ए हिमाचल
सन्नी मैहरा,राज्य ब्यूरो प्रमुख
04 जून।पूरे विश्व में हरसाल विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। नादौन में भी कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए साईकल दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। इस मौका पर सारेगामा संगीत अकादमी के निदेशक अजय डोगरा के नेतृत्व में एक साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें अजय डोगरा, संजीव बॉबी, आशू मडियाल, अमित ठाकुर, किशोर शर्मा, अभय, असीम, अश्वनी, राहुल, संजीव व रजत आदि लगभग 20 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और करीब 25 किलोमीटर तक साइकिलिंग की गई | इस अवसर पर अजय डोगरा ने बताया कि साइकिल चलाने के बहुत सारे फायदे होते हैं, इससे सबसे बडा फायदा जहां सारे शरीर की एक्सरसाइज होती है वहीं ईंधन की भी बचत होती है , इसलिए पर्यावरण के हिसाब से भी साईकल लाभकारी है। कोरोना के कारण यूं तो लोगों का सड़कों पर निकलना कम हो गया है, लेकिन कई सारे लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए साईकल का उपयोग करते हैं। साइकिल चलाने से वजन कम करने में तो सहायता मिलती है, साथ ही मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं। इसे शरीर के लिए की जाने वाली श्रेष्ठ कसरतों में से एक माना जाता है इसलिए साइकिल चलाते रहना चाहिए। इस साईकल रैली में भाग ले रहे एक अन्य प्रतिभागी संजीव बॉबी ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से साईकलिंग कर रहे है जिसका उन्हे अपनी बाडी को फिट रखने में अभूतपूर्व लाभ मिला है। उन्होने बताया कि इसकी प्रेरणा उनके बडे भाई आईएएस संदीप कुमार से मिली जिनकी साईलिंग के प्रति दिवानगी देखते ही बनती है।