आवाज ए हिमाचल
04 जून। लाला लाजपत राय जेल धर्मशाला के सभी कैदियों के आज रेपिड एंटीजेन कोरोना टेस्ट होंगे। इसका कारण यह है कि पिछले बुधवार देर रात को जेल के एक कैदी जोकि पालमपुर वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े का मुख्य आरोपित था उसकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।एक कैदी की मौत के बाद वीरवार को करीब 60 कैदियों के टेस्ट करवाए थे, जिनमें 13 कैदी संक्रमित पाए गए थे। जेल में इस वक्त विभिन्न अपराधों की सजा काटने वाले 351 कैदी हैं। कैदियों के टेस्ट के बाद जेल में तैनात जेल कर्मियों की आरटीपीआर टेस्ट करवाए जाएंगे। फिलहाल पिछले कुछ समय से जेल में कैदियों के स्वजनों के मिलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।वीरवार को इन 13 कैदियों के अलावा जिला में कोरोना संक्रमण के कुल 210 मामले आए थे।
जबकि सात कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों में डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन पठियार नगरोटा बगवां के 75 वर्षीय व्यक्ति, मसरेड़ धर्मशाला के 70 वर्षीय व्यक्ति, कोहाला ज्वालामुखी के 39 वर्षीय व्यक्ति, जोनल अस्पताल धर्मशाला की एमरजेंसी में लाया गया जिला कारागार धर्मशाला का 65 वर्षीय कैदी और जोनल अस्पताल में उपचाराधीन दुरगेला की 60 वर्षीय महिला सहित सेना अस्पताल योल में उपचाराधीन गोमो पन्योली पालमपुर की 79 वर्षीय महिला की मौत हो गई।हलटी जंवाला नूरपुर के 68 वर्षीय व्यक्ति जो कि पीजीआई से ट्रीटमेंट करवा रहे थे, उनकी घर पर ही मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 44128 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 40275 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वर्तमान में एक्टिव केस 2883 हैं और 966 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि कोरोना वायरस और नुकसान न कर पाए। कोरोना टेस्ट करवाने में भी सभी को आगे आना चाहिए।