आवाज़ ए हिमाचल
04 जून । जम्मू संभाग के दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इस कारण अभिभावक काफी परेशान हैं। उन्होंने प्रदेश प्रशासन से समस्या को दूर करने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार कोरोना संकट में जहां शिक्षण संस्थान बंद हैं वहीं ऑनलाइन कक्षाओं के जरिये बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी किश्तवाड़ राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ उठा पा रहे हैं। वाड़वन, मड़वा और पाडर में मोबाइल सिग्नल नहीं होने से उन्हें सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। हालांकि कम्यूनिटी कक्षाओं के बारे में उच्चाधिकारियों से बात हुई है, लेकिन कोरोना संकट में यह संभव नहीं है।