आवाज ए हिमाचल
03 जून। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 104 बिस्तरों वाले भंगरोटू कोविड अस्पताल का गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने उद्घाटन किया। इस अस्पताल में शल्य चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध है। संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी के लिए अलग लेबर रूम की व्यवस्था की गई है। हर बिस्तर पर ऑक्सीजन की सुविधा सेंट्रल सप्लाई से होगी। गंभीर रोगियों के लिए अलग से आईसीयू वार्ड भी तैयार किया गया है।
लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के समीप भंगरोटू में नवनिर्मित इस मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का ऑक्सीजन की सप्लाई और अन्य तकनीकी दिक्कतों की वजह से निर्माण करीब दो माह की देरी से हुआ है। अब इस अस्पताल के बन जाने से नेरचौक कोविड अस्पताल में रोगियों का दबाव कम होगा। बता दें कि जिला का यह दूसरा मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल है। मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद सीएम जयराम ने नेरचौक अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।