आवाज ए हिमाचल
03 जून। शाहपुर के चडी निवासी रजनेश शर्मा ने वीरवार को जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला में 63वीं बार रक्तदान किया। 76 वर्षीय पालमपुर निवासी तुलसी राम का यहां डायलसिज होना था परन्तु कहीं भी वी नेगेटिव रक्त का प्रबंध नहीं हो पा रहा था । मानवता की सेवा में जुटे रजनेश शर्मा को जैसे ही यह पता चला, वह तुरंत अस्पताल पहुंचे और रक्त देने की पेशकश की। बता दें 57 वर्ष की आयु में इन्होंने 63वीं बार रक्तदान कर एक बार फिर किसी के जीवन में सांसे जोड़ने का काम किया है।
वह प्रदेश परिवहन विभाग में कार्यरत हैं तथा पतंजलि योगपीठ से भी जुड़े हैं । रजनेश व इनकी धर्मपत्नी दोनों पतंजलि के योग शिशिक हैं तथा इन दोनों ने मरणोपरांत अपनी देह मेडिकल कालेज में दान करने का भी एलान किया है जिस की तमाम औपचारिकताएं भी पूरी की जा चुकी है । रजनेश के इस सेवा भाव की सर्वत्र सराहना की जा रही है। वह स्वयं भी कहते हैं कि समाज सेवा करना उनके जीवन का एक लक्ष्य है, यही वजह है कि वह हमेशा रक्तदान के साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं ।