आवाज़ ए हिमाचल
03 जून । दिल्ली में जल्द ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से निजामुद्दीन स्थित बालाजी गुरुद्वारा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनकर तैयार होगा। इसकी शुरुआत प्रबंधक कमेटी ने कर दी है। 125 बेड वाले इस अस्पताल में 35 आईसीयू व 4 बच्चों के लिए आईसीयू बेड होगा। महिलाओं के लिए अलग से वार्ड तैयार किया जाएगा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बुधवार को 125 बेड वाले कोरोना अस्पताल के निर्माण के लिए सोने व चांदी को बाबा बचन सिंह जी कार सेवा वालों को सौंपा ताकि अस्पताल का निर्माण किया जा सके।
इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव हरमीत सिंह कालका ने बताया कि इस कोरोना अस्पताल का निर्माण कार्य बाबा बचन सिंह व उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। अस्पताल के निर्माण के लिए कमेटी ने 20 किलो सोना और चांदी दान किया है।कमेटी ने 60 दिनों के रिकार्ड समय में यह अस्पताल स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।