आवाज ए हिमाचल
02 जून। कोरोना महामारी के खतरे के बीच सरकार शिक्षकों को स्कूल बुलाने की तैयारी में है। सभी शिक्षकों को एक साथ बुलाने की बजाय रोस्टर के हिसाब से स्कूल बुलाया जा सकता है। ऑनलाइन पढ़ाई को और ज्यादा व्यावहारिक बनाने के लिए विभाग ने इसकी योजना तैयार की है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इस पर अंतिम फैसला पांच जून को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा।
विभाग चाहता है कि शिक्षक स्कूल आकर आइसीटी लैब के माध्यम से पढ़ाएं। गणित, विज्ञान जैसे विषयों को समझने में बच्चों को कोई दिक्कत न आए इसके लिए विभाग यह योजना तैयार कर रहा है। उच्चतर शिक्षा के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने कहा कि अभी सात जून तक स्कूल बंद है। आने वाले दिनों में स्थिति यदि सामान्य होती है तो जरूरत के हिसाब से शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा सकता है।