आवाज़ ए हिमाचल
1 जून। पंजाब में कोरोना संक्रमण के साथ ब्लैक फंगस से हालात सुधर नहीं रहे हैं। सोमवार को पंजाब में ब्लैक फंगस से चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक सूबे में 39 लोगों की इस गंभीर बीमारी से मौत हो चुकी है। सूबे के 23 जिलों में 281 मामले अब तक आ चुके हैं जिनमें 41 मामले दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। लुधियाना में अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में ब्लैक फंगस से पीड़ित 231 मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में और का सरकारी में किया जा रहा है।
लुधियाना में ब्लैक फंगस के छह नए केस सामने आए। इसमें पांच जिला लुधियाना से संबंधित हैं, जबकि एक अन्य जिले से संबंधित है। ब्लैक फंगस के कारण अब तक कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें दो लुधियाना और छह अन्य जिलों से संबंधित हैं।