01 जून। हिमाचल प्रदेश में निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। बिजली की दरें उद्योगों पर काफी कम होंगी। दूसरे राज्यों के मुकाबले पहले ही हिमाचल में कम है, उद्योगों में ओर निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बड़ी राहत दी है। आदेश के मुताबिक बिजली बोर्ड उद्योगों से रात के समय में जो बिजली की दरें लेता था, इसमें कटौती होगी। पहले जहां बरसात के दौरान रात के समय बिजली इस्तेमाल करने पर बिजली की दर में छूट 80 पैसे होती थी, वहीं अब ये छूट की राशि 1.10 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगी।
इसी तरह से सामान्य महीनों में रात के समय ली जाती थी, वहीं .80 पैसे प्रति यूनिट की दर से वसूली जाएंगी। इसी तरह से सामान्य महीनों में रात के समय बिजली इस्तेमाल करने की छूट पहले 40 पैसे थी, अब इसे बढ़ाकर 70 पैसे कर दिया है।वहीं आयोग ने पीक आवर्स यानी जब उद्योगों में बिजली की सबसे ज्यादा मांग रहती है, उस समय बिजली की दर 6.10 अतिरिक्त ली जाती है। इसमें उद्योगों को 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से छूट मिलेगी। उद्योगों के लिए राहत लाखों रुपये के बिल को कम कर देता है। कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में सरकार ने एक तरह से निवेशकों को रिझाने का प्रयास किया है।