आवाज ए हिमाचल
31 मई। हिमाचल प्रदेश पुलिस रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामान के अलावा अब पेट्रोल-डीजल भी बेचेगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से सोलन जिले में पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए किए गए आवेदन को इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने स्वीकार कर लिया है। अब कंपनी और पुलिस मुख्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे और उसके बाद कंपनी पुलिस के लिए पेट्रोल पंप स्थापित कर देगी।
पुलिस के कर्मचारी पेट्रोल पंप का संचालन करेंगे और इससे होने वाली आय को पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी के अधिकारियों ने एमओयू के लिए पुलिस मुख्यालय से संपर्क भी साध लिया है। उल्लेखनीय है कि डीजीपी सीताराम मरडी के समय में पीएचक्यू ने एक प्रस्ताव तैयार कर आईओसी को भेजा था।इससे पहले इसी कार्यकाल में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सूबे के सभी जिलों व कई बटालियनों में एक एक पुलिस कैंटीन भी खोली गई जिससे पुलिस कर्मियों को सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता का राशन व रोजमर्रा का सामान मिलने लगा था। फिलहाल प्रदेश में ऐसी डेढ़ दर्जन से ज्यादा कैंटीन चल रही हैं।