आवाज ए हिमाचल
31 मई। हिमाचल प्रदेश निजी बस आपरेटर यूनियन ने फिर से मागें पूरी करने की मांग उठाई है। मांग उठाने के साथ ही यूनियन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर पांच जून को प्रस्तावित मंत्रीमंडल की बैठक उनकी मागों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो निजी बस आपरेटर्ज की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश निजी बस आपरेटर संघ की रविवार को बैठक प्रधान राजेश पराशर की अध्यक्षता आयोजित की गई, जिसमें कि सभी जिला की यूनियन ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर पांच जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में आपरेटर के हित में कोई फैसला नहीं किया गया है, तो निजी बस आपरेटर्ज की अनिश्चितकालीन हड़ताल निरंतर जारी रहेगी।
प्रदेश में निजी बस आपरेटर संघ के महासचिव रमेश कमल ने कहा है कि बैठक में जिला के पदाधिकारी एवं अन्य निजी बस आपरेटर उपस्थित थे। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि निजी बस आपरेटर तीन मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और अगर पांच जून की कैबिनेट बैठक में भी निजी बस आपरेटर के हक में कोई फैसला नहीं किया गया तो निजी बस आपरेटर अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के निजी बस आपरेटर्ज से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसके लिए सरकार को किसी भी बजट का प्रावधान करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार द्वारा एचआरटीसी के चालकों-परिचालकों को कोरोना योद्धा घोषित किया गया है, जबकि प्रदेश के निजी बसों में सेवाएं देने वाले चालकों परिचालकों को इस से वंचित किया गया है ।