आवाज ए हिमाचल
31 मई।हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल बुलाने की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पहली जून को उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा सभी शिक्षा उपनिदेशकों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। बैठक में कोरोना की स्थिति और ऑनलाइन पढ़ाई का फीडबैक लेंगे। पूछा जाएगा कि कितने विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं में नियमित रूप से भाग ले रहे हैं, कितने विद्यार्थी ऐसे हैं, जो अभी तक ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़े ही नहीं हैं।
यह भी पूछा जाएगा कि शिक्षण संस्थानों में यदि शिक्षकों को बुलाने की अनुमति सरकार देती है तो एक साथ कितने शिक्षकों को बुलाया जाना चाहिए।शिक्षा उपनिदेशकों से जो फीडबैक आएगा, उसके बाद विभाग सरकार के समक्ष इस रिपोर्ट को रखेगा। विभाग चाहता है कि शिक्षक स्कूल आकर आइसीटी लैब के माध्यम से पढ़ाएं, ताकि विद्यार्थियों से सीधा संवाद हो सके और वे भी अपने सवाल पूछ सकें। सोमवार से शिक्षा निदेशालय व जिला उप निदेशक कार्यालयों में 30 फीसद स्टाफ ड्यूटी पर आएगा।