आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
29 मई।घर से अच्छे संस्कार मिले तो कामयाबी खुद कदम चूमती है इस बात को जुखाला के ऋषभ ने पूरा करके दिखाया ।बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले ऋषभ देव शर्मा ने भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन कर पुरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऋषभ देव शर्मा ने वर्ष 2017 में NDA की परीक्षा में देश भर 46वां स्थान तथा हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था । NDA की परीक्षा पास करने के बाद ऋषभ देव शर्मा की ट्रेनिंग तीन वर्ष तक NDA एकेडमी खड़गवास पुणे महाराष्ट्र में हुई । जिसके बाद एक वर्ष की शेष ट्रेनिंग नेवल एकेडमी एझिमाला , केरल में सम्पन्न हुई और आज 29 मई 2021 को चार साल की ट्रेनिंग के बाद ऋषभ देव शर्मा भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बना।शनिवार को नेवल एकेडमी एजिमल्ला , केरल में पासिंग परेड में ऋषभ देव शर्मा को सब लेफ्टिनेंट के पद से नवाजा गया ! ऋषभ देव शर्मा के दादा जगरनाथ वैध का कुछ दिन पूर्व निधन हुआ था जिसकी वजह से इस पासिंग परेड में ऋषभ देव शर्मा के परिवार के लोग शामिल नही हो सके ! जहाँ ऋषभ शर्मा के परिवार वाले ऋषभ की इस कामयाबी से ख़ुश है तो वहीँ उन्हें ऋषभ की पासिंग परेड में शामिल न होने का मलाल भी है।ऋषभ देव शर्मा जुखाला के साथ सट्टे स्याहुला गाँव के रहने वाले है और इनके पिता पुरुषोतम शर्मा बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल से चीफ फार्माशिष्ट के पद से सेवा निवृत हुए है वही इनकी माता रीता शर्मा क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में वार्ड सिस्टर के पद पर तैनात है ।ऋषभ देव शर्मा अपने परिवार में सबसे छोटे है इनकी दो बड़ी बहने है। ऋषभ देव शर्मा की सबसे बड़ी बहन ने वैटनरी चिकित्सक की ट्रेनिंग की है और वर्तमान में दिल्ली में अपनी सेवाए दे रही है।स्वाति शर्मा ने भी वैटनरी चिकित्सक की एंट्रेंस परीक्षा में प्रदेश भर में दुसरा स्थान प्राप्त किया था वही दूसरी बहन शैलजा शर्मा का चयन एम्स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है हालाँकि अभी तक उन्होंने यहाँ पर ज्वाइन नही किया है ।ऋषभ देव शर्मा के दादा स्वर्गीय जगरनाथ वैद क्षेत्र के जाने माने ज्योतिष थे। 07- 11- 1999 को वैध परिवार स्याहुला में ऋषभ देव शर्मा का जन्म हुआ था और उन्होंने पहली से लेकर पांचवीं तक की शिक्षा डीएवी स्कूल बिलासपुर से ली जिसके बाद ऋषभ का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में हुआ और ऋषभ ने छठी से लेकर बाहरवीं तक की शिक्षा यही से प्राप्त की इसके बाद वर्ष 2017 में ऋषभ ने NDA की परीक्षा दी जिसमे ऋषभ ने प्रदेश भर में पहला स्थान तथा देश भर 46वां स्थान प्राप्त किया था ।