आवाज ए हिमाचल
29 मई। भरमौर के खड़ामुख में भूस्खलन के चलते बन्द पड़ा होली मार्ग इन दिनों कई लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।लोगों को आने जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।भाजपा के युवा नेता शुभम कपूर ने बताया कि भरमौर,होली के अधिकतर लोग कांगड़ा ज़िला में रहते है तथा इन दिनों फसल का काम होने के चलते भरमौर व होली स्थित अपने घरों को जाते है,लेकिन सड़क बन्द होने के चलते उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क बंद होने के चलते कई लोगों को मजबूरन बैजनाथ से होली नया ग्राम तक का पैदल सफर तय करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि पिछली दफा लॉक डाउन के दौरान लोगों को भरमौर,होली ले जाने के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया गया था,लेकिन इस बार बंद पड़े सड़क मार्ग ने मुश्किलें बढ़ा दी है।उन्होंने कहा कि बैजनाथ पहुंचे लोगों ने जब इस समस्या बारे उन्हें बताया तो उन्होंने इस मुद्दे को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष उठाया तथा एसडीएम भरमौर मनीष सोनी व चंबा के एडीसी राम प्रसाद से बात कर लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं को रखा।उन्होंने मंगलवार तक सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने की बात कही है।उन्होंने इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष जवाहर शर्मा व चंबा ज़िला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।