आवाज ए हिमाचल
29 मई। हिमाचल के किसान अब मंडियों में 10 जून तक गेहूं बेच सकेंगे। सरकार ने किसानों से 31 मई तक गेहूं खरीदने का फैसला लिया था। कोरोना के चलते किसान मंडियों तक अपना गेहूं नहीं ला सके थे। ऐसे में सरकार ने तिथि बढ़ाई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों से गेहूं खरीदा जा रहा है। प्रदेश में आठ मंडियों में गेहूं की खरीदारी हो रही है। इसमें पावंटा, कालाअंब, नालागढ़, टकारला, हरोली, फतेहपुर, ठाकुरद्वारा और घुमारवीं मंडियों में यह खरीद की जा रही है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि तिथि बढ़ाए जाने से किसानों को फायदा होगा।