आवाज ए हिमाचल
शाहपुर, मनीष कोहली
28 मई: कोरोना महामारी ने आपस में शरीरक दूरियां बेशक बढ़ाई हैं, मगर ग्रामीण क्षेत्रों में जन सहयोग की भावना अभी बरकरार है। इसका उदाहरण शाहपुर क्षेत्र के साथ लगती ग्राम पंचायत डोल भटहेड मे देखने को मिल रहा है । यहां पर संक्रमित लोगों की मदद के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्वयं सेवकों की टोली हमेशा तत्पर व तैयार रहती है। इस ग्राम पंचायत को एक बार सैनिटाइज किया जा चुका है ।
सार्वजनिक स्थलों को भी नियमित तौर पर स्वच्छ एवं साफ – सुथरा रखा जा रहा है। डोल भटहेड पंचायत प्रधान शालू नाथ ने बताया कि सरकार व प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधि विवाह – शादियों के आयोजन के दौरान औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं। ग्रामीण कोरोना महामारी को लेकर काफी सतर्क एवं जागरूक हैं। जिसको जागरूक करने की मुख्य भूमिका आशा वर्कर निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि 28 मई तक आर्य युवक मंडल डोल भटहेड पंचायत को सैनिटाइज कर रहे हैं। और सभी लोग अपने घरों , गलियों को सैनिटाइज करवा लें और साफ सफाई का ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि आपने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है। और अब कठिन समय है। आप सब के सहयोग से ही अच्छा समय आने वाला है। इस मौके पर उन्होंने आर्य युवक मंडल के सदस्य साहिल शर्मा, शुभम, राणा, निखिल , शिवम ,रमन आजाद, विकास गुलेरिया, आर्य प्रद्युमन, देव राणा आदि को पंचायत मे सैनिटाइज करने के लिए धन्यवाद किया।