आवाज ए हिमाचल
28 मई। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान जून 2021 की परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षक अंकित मूल्यांकन (टीएमए) जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021निर्धारित की है। यह जानकारी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रचना भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) माध्यमिक परीक्षा जून 2021 के पंजीकृत शिक्षार्थियों के लिए शिक्षक अंकित मूल्यांकन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 तक बढ़ाई है।
जिन शिक्षार्थियों ने अभी तक शिक्षक अंकित मूल्यांकन नहीं जमा किए है वे शिक्षार्थी अपना शिक्षक अंकित मूल्यांकन (टीएमए) क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में 31 मई 2021 तक विलंब शुल्क की भुगतान की ऑनलाइन रसीद सहित जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस शुल्क का भुगतान शिक्षार्थी अपने स्टूडेंट पोर्टल के डेशबोर्ड पर केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर पाएंगे। यह अवसर केवल जून 2021 के माध्यमिक परीक्षा के पंजीकृत शिक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा।जिसके उपरांत जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग एमएचआरडी भारत सरकार के तहत एक स्वायत संस्था है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि तय तिथि तक सभी अपना शिक्षक अंकित मूल्यांकन (टीएमए) क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में 31 मई 2021 तक विलंब शुल्क सहित जमा करवा दें।