आवाज ए हिमाचल
28 मई। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में ब्लैक फंगस के दो और संदिग्ध मामले सामने आए हैं। दोनों मरीज हमीरपुर से रेफर किए गए हैं। हालांकि मरीजों में फंगस की पुष्टि उनके कल्चरल और बायोप्सी टेस्ट के बाद हो पाएगी। आईजीएमसी में दो ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीजों की पुष्टि कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने की है।
हमीरपुर से आईजीएमसी के लिए गुरुवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित दो मरीजों को रेफर किया गया है।यह दोनों मरीज शाम पांच बजे के करीब अस्पताल पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मरीजों की आंखों के पास सूजन है। लिहाजा चिकित्सक इन का सीटी स्कैन भी करवा रहे हैं। क्योंकि दोनों मरीज कोरोना पॉजिटिव है तो इन्हें अलग से आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर उपचार किया जा रहा है। अब तक आईजीएमसी में इस तरह के तीन मामले सामने आ चुके हैं।