आवाज ए हिमाचल
28 मई। जिला कांगड़ा में आज 70 स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने सभी लोगों से इस टीकाकरण सुविधा का लाभ लेने का आह्वान किया है। प्रयास किया जा रहा है लोगों के नजदीकी अस्पतालों में टीकाकरण करवाया जा रहा है जिससे लोगों को लाभ हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए जा रहे नियमों का पालन करें। यह जरूरी है कि कोविड-19 नियमों की पालना की जाए। यह किसी एक व्यक्ति एक परिवार व उससे पूरे समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
जब भी बाहर जाते हैं एक के बजाए दो मास्क पहनें, ज्यादा जरूरी हो तो ही घरों से बाहर आएं। अन्यथा अपने घरों पर ही रहें। उन्होंने बताया कि लोगों को सरकार व प्रशासन बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। बीते दिनों कोरोना मामलों में काफी उछाल आ गया था, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, जबकि रिकवरी की दर में वृद्धि हुई है। यह सभी के लिए अच्छी खबर है। इस लिए जरूरी है कि सभी एहतियात रखें। सभी एहतियात रखेंगे तो कोरोना की यह जंग जीत जाएंगे।