आवाज ए हिमाचल
27 मई। कांग्रेस ने मेरा गांव मेरा दायित्व अभियान के तहत कोरोना काल में जनता की सेवा कर रहे पर्दे के पीछे के जनसेवकों को कोरोना योद्धा बताते हुए सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस बल, जल शक्ति कर्मी, विद्युत विभाग, मीडिया कर्मियों और न्यूज एजेंसी चलाने वालों को कोरोना किट देकर सम्मानित किया। कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पंचायत, ब्लॉक व जिला स्तर पर काम करने वाले लोगों को उनके पास जाकर सम्मान देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को प्रयोगशाला प्रदेश बना दिया है।
सरकार बिना सोच विचार के पहले निर्णय लेती है और फिर उसमें फेरबदल करती है। सरकार टीकाकरण के लिए पूरी तरह वैक्सीन उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ने 18-44 साल वर्ग के युवाओं के साथ स्लाट बुक करने की योजना चलाकर युवा पीढ़ी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। इन स्लाट को बुक करने में बहुत अधिक अनियमितताएं देखी जा रही हैं, जिस पर सरकार को जल्द ध्यान देना चाहिए। सरकार ने सस्ते राशन की दुकानों के उपभोक्ताओं के लिए सरसों तेल की कीमतें बढ़ाकर उनके साथ भद्दा मजाक किया है। सरकार ने प्रदेश में व्यापारी वर्ग के हित की अनदेखी की है। सरकार प्रदेश के किसी भी वर्ग को राहत देने के पक्ष में नहीं दिखाई दे रही।