आवाज ए हिमाचल
27 मई। कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार जमा दो की बोर्ड परीक्षाएं करवाने के लिए तैयार है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। शिक्षा मंत्री गोङ्क्षवद ङ्क्षसह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार जून के पहले सप्ताह में फैसला लेगा। केंद्र का निर्णय आने के बाद प्रदेश सरकार भी परीक्षाओं का शैड्यूल तैयार कर देगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और बोर्ड के अधिकारी जमा दो की परीक्षाओं को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं कि इसे कैसे आयोजित किया जाए। 23 मई को केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल के समूह के माध्यम से सभी राज्यों से अधिकारी जुड़े थे। इसमें हर मसले पर विस्तृत चर्चा की गई है।