आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र,परवाणू
26 मई।हम सब मिलकर सोशल डिस्टेसिंग व कोविड के निमयों का पालन करें तो आसानी से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है।ये बात समाजसेवी तरुण गर्ग ने लोगों को जागरूक करते हुए कही।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना बढ़ रहा है,ये हम सब के लिए चिन्ता का विषय है तथा इसे ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को दो गज की दूरी बनाकर व अपने हाथों को बार- बार सैनिटाईज करने तथा साबुन से हाथों को धोने जैसी जागरूकता लाने के लिए सचेत किया जा रहा है। इससे स्वयं का तो कोरोना से बचाव होगा ही साथ- साथ देश को भी बचाया जा सकता है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार का बुखार,खांसी या कोई भी संक्रमण के लक्षण है तो वे बिना किसी संकोच के अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर डॉक्टर की सलाह ले और इलाज करवाएं। लोगों को अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझकर कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क कर इसका इलाज करवाएं।तरुण गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए टीका अवश्य लगवाएं और सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन की पालना अवश्य करें। हम अपनी दिनचर्या का हिस्सा मानते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें।